उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बाघ का खौफ है. बीते रोज नौसर गांव में बाघ ने आबादी क्षेत्र में घुसकर गाय को घायल कर दिया. खेतों में बाघ के पद चिन्ह मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अकेले जंगल ना जाने की दी सलाह है. साथ ही वन विभाग की टीमों ने गांव के बाहर सुबह शाम गश्त शुरू कर दी है. साथ ही बाघ दिखने पर ग्रामीणों को वन विभाग को सूचित करने को कहा है.खटीमा तहसील के नौसर गांव के ग्रामीणों में बाघ के हमले के बाद दहशत का माहौल है, क्योंकि इस वक्त धान की फसल में सिंचाई एवं खाद डालने का समय है.