गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में छात्र के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में छात्रावास के एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत छात्र के अभिभावकों ने एसएसपी को भी शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी को लिखित शिकायत में बताया गया है कि 26 जनवरी को ज्वालापुर गुरुकुल महाविद्यालय के एक कर्मचारी ने छात्र को अपने कमरे में बुला लिया और पैर दबाने के लिए कहा। छात्र के पैर दबाने के दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें की गई। इसका विरोध कर छात्र कमरे से बाहर जाने लगा तो कर्मचारी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया है कि कर्मचारी छात्र के साथ दो-तीन दिनों तक अश्लील हरकतें करता रहा। छात्र ने किसी तरह से आपबीती अन्य छात्रों को बताई। इसके बाद छात्रों ने इसकी शिकायत विद्यालय के प्राचार्य को कर दी। प्राचार्य ने सारी जानकारी गुरुकुल के प्रबंधक को देकर कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया। गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य हेमंत तिवारी ने बताया कि कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके कमरे को सील करते हुए वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।