अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन की मदद से टिहरी पुलिस बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर इन दिनों सीखा रही है। एसएसपी तृप्ति भट्ट के प्रयासों से बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाने को प्रयास किया जा रहा है।इस अभियान के तहत एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद पुलिस सभी थानों में 5 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर बालिकाओं को कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण देकर आत्म सुरक्षा को मजबूत करने की ओर पहल की जा रही है।