Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 9:30 am IST


चैंपियन की मदद से पुलिस बालिकाओं को सीखा रही आत्मरखा के गुर


अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन की मदद से टिहरी पुलिस बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर इन दिनों सीखा रही है। एसएसपी तृप्ति भट्ट के प्रयासों से बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाने को प्रयास किया जा रहा है।इस अभियान के तहत एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद पुलिस सभी थानों में 5 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर बालिकाओं को कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण देकर आत्म सुरक्षा को मजबूत करने की ओर पहल की जा रही है।