Read in App


• Mon, 22 Jan 2024 2:35 pm IST


सुंदर कांड का आयोजन...भंडारे की व्यवस्ता.... प्राण प्रतिष्ठा पर जय श्री राम के जयकारों से गूंजी देवभूमि


अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तराखंड के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी । उत्तराखंड के सभी जिलों के कई  मंदिरों में सुंदर कांड का भी आयोजन किया गया। महिलाओं व स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। बता दें कि विकासनगर में जहां भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई तो नहीं सेलाकुई में राम भक्तों ने यात्रा निकालते हुए भंडारे का आयोजन किया। कुछ ऐसा ही माहौल पूरे प्रदेश में नजर आया। सोमवार को जय श्री राम के नारों से पूरी देवभूमि गूंजयमान रही। उधर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नैनीताल में में लोगों ने राम ध्वज के साथ नौकाओं में शोभा यात्रा निकली।