उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में निरस्त की गई तीन भर्ती परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसमें सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा और स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा शामिल है. इसके अलावा आयोग ने ऐसे 184 बच्चों की सूची भी सार्वजनिक की है, जिन्होंने परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र अभियुक्तों से प्राप्त कर लिए थे.
नई तारीखों के ऐलान के अनुसार अब सचिवालय रक्षक 2021 भर्ती परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. जल्द ही आयोग इसके प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर जारी करेगा. दरअसल, स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जांच के दौरान सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी. सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा पूर्व में 26 सितंबर 2021 को आहूत की गई थी. यह परीक्षा 33 पदों के लिए हुई थी. अब आयोग ने इस मामले में 14 परीक्षार्थियों के नाम सार्वजनिक करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.