कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा देने आया एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है। आरोपी अपने भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। परिसर प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।आरोपी गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।