हरिद्वार। थाना भगवानपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 12 बाइक समेत गिरफ्तार किया है। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में गठित एक टीम छापुर रोड़ भगवानपुर पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक को चैक किया गया जिसे चालक संजू कुमार पुत्र बिरम सिंह निवासी इकराम मौहल्ला थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर हाल किरायेदार खुब्बनपुर भगवानपुर चला रहा था। चालक से बाइक के कागजात तलब किये तो दिखाने से मना करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर संजू ने बताया कि यह गाड़ी मैने 4-5 दिन पहले भगवानपुर से चोरी की थी। जिसके संबंध में थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने भगवानपुर, झबरेड़ा, बिहारीगढ़, गागलहेड़ी सहारनपुर व हरियाणा से भी मोटर सोईकिलें चोरी की है जो उन्होंने अपने दोस्त कामिल पुत्र वकील निवासी छापुर भगवानपुर के साथ मिलकर छापुर कब्रिस्तान के पास खण्डर मकान में छुपा रखी है। आरोपी को साथ लेकर छापुर कब्रिस्तान के पास बना खण्डर मकान से सभी मोटर साईकिलें बरामद कर ली गई और दूसरे आरोपी कामिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस के अनुसार संजू उर्फ किंग नशे का आदी है संजू उर्फ किंग अपने पास सभी प्रकार की बाईके की नकली चाबी रखता है और मौके देखकर सातिर तरीके से गाड़ी खोलकर फरार हो जाता है तथा मोटर साईकिले लाकर कामिल के पास रख लेता है। ये लोग चोरी की बाइक इकठा करने के बाद गाड़ियों को अलग-अलग जगह बाजार में सस्ते दरों पर बिक्री कर देते है तथा किसी को कागज कुछ दिनो में देते तथा किसी को कागज गुम होने का झांसा देकर सीधे साधे एवं मजदूर किस्म के लोगो को बेच देते है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अलावा दरोगा बृजपाल सिंह, चौकी प्रभारी मनोज ममगांई तथा सिपाही आनन्द सिंह, भाव सिंह, संजय सिंह, लाल सिंह, सुधीर चौधरी, सचिन कुमार, विनय थपलियाल, विनोद कुन्डलिया आदि शामिल रहे।