पीएसी परिसर में कर्मचारियों को कैंसर के प्रति जागरूकता और ऑनलाइन करियर काउंसिलिंग की गई। चिकित्सकों ने पीएसी कर्मियों और उनके परिजनों को कैंसर से बचाव की जानकारियां दी।
उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमोें की श्रृंखला में कैंसर जागरूकता एवं ऑनलाइन करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ। उपवा 40वीं वाहिनी अध्यक्षा आभा ददनपाल की ओर से 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में इसका आयोजन किया गया। कैंसर सप्ताह के अंतर्गत सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी ददनपाल सिंह के निर्देशन एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार के पर्यवेक्षण में फिजीशियन डॉ. संजय शाह एवं कंसलटेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. विवेक अम्बष्ट (स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबिल हॉस्पिटल हरिद्वार) द्वारा पीपीटी एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से कैंसर के लक्षणों एवं बचाव की जानकारी दी। इस दौरान पूजा पंवार, कमलेश पंत सहायक सेनानायक, राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, विक्रम सिंह भंडारी, आरती कोहली आदि मौजूद रहे।