Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 5:21 pm IST

वीडियो

ट्यूमर से अंधी हो जाती मछली आंख बचाने के लिए डॉक्टर ने किया ऑपरेशन



सोशल मीडिया पर इन दिनो मछली की सर्जरी की एक तस्वीर वायरल हो रही है । आपको बता दें 12 साल की मछली के बाएं आंख में ट्यूमर था जिस कारण उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी । लेकिन डॉक्टर ने सर्जरी के जरिए ट्यूमर हटाकर मछली की आंखों की रोशनी बचा ली । आपको बता दें 12 साल की इस मछली का नाम डॉटी है। 
12 साल की डॉटी नाम की गोल्डफिश अपनी सर्जरी के चलते सुर्खियों में बनी हुई है । ध्यान देने वाली बात यह  है कि डॉटी की सर्जरी करने के लिए पहले छोटे-छोटे मेडिकल औजार बनाए गए थे ।  उसकी टंकी में बेहोशी का पाउडर मिलकर उसे बेहोश किया गया और फिर सर्जरी शुरू की गई ।  सर्जरी के दौरान एक सिरिंज की मदद से डॉटी के गिल्स पर पानी दिया जा रहा था ताकि वो सांस ले सके ।  सर्जरी कामयाब रही और डॉटी की आंखों से ट्यूमर निकाल दिया गया ।