सोशल मीडिया पर इन दिनो मछली की सर्जरी की एक तस्वीर वायरल हो रही है । आपको बता दें 12 साल की मछली के बाएं आंख में ट्यूमर था जिस कारण उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी । लेकिन डॉक्टर ने सर्जरी के जरिए ट्यूमर हटाकर मछली की आंखों की रोशनी बचा ली । आपको बता दें 12 साल की इस मछली का नाम डॉटी है।
12 साल की डॉटी नाम की गोल्डफिश अपनी सर्जरी के चलते सुर्खियों में बनी हुई है । ध्यान देने वाली बात यह है कि डॉटी की सर्जरी करने के लिए पहले छोटे-छोटे मेडिकल औजार बनाए गए थे । उसकी टंकी में बेहोशी का पाउडर मिलकर उसे बेहोश किया गया और फिर सर्जरी शुरू की गई । सर्जरी के दौरान एक सिरिंज की मदद से डॉटी के गिल्स पर पानी दिया जा रहा था ताकि वो सांस ले सके । सर्जरी कामयाब रही और डॉटी की आंखों से ट्यूमर निकाल दिया गया ।