लक्सर: शहर पुलिस की चिड़ियापुर के पास लुटेरों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद लक्सर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने इलाके में आतंक मचा रखा था. इन्हें तीन-तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस तभी से इनकी तलाश में थी.
पुलिस के अनुसार ये दोनों बदमाशों बहुत ही शातिर किस्म के हैं.मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों से बड़ा खुलासा हुआ है. इन शातिर बदमाशों ने लक्सर में 3 जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. इन दोनों बदमाशों के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है.