Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Apr 2022 5:44 pm IST


विधायक डोभाल ने जनता को दिया मदद का भरोसा


उत्तरकाशी: रविवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने धन्यवाद कार्यक्रम के तहत दशगी क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनीं। जिसमें विधायक ने सभी समस्याओं का हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। विधायक को ग्रामीणों ने सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत भवन, बारात घर, मंदिरों के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के तहत विधायक डोभाल ने ग्राम पंचायत तराकोट, सूरी, दारगढ, बदाल्डा, रमोली टंडोल, जिब्या, बंदोलगांव आदि गांवों का भ्रमण किया। जिसमें हर ग्राम पंचायत के लिए विधायक ने छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए कहीं दो तो कहीं तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।