उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के निर्देश पर निलंबित जिला जज अनुज संघल को बहाल करते हुए उन्हें चंपावत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. जज संघल पर हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल रहते एक कर्मचारी का उत्पीड़न करने का आरोप था. इसके अलावा हाईकोर्ट ने मंगलवार को बड़े स्तर पर उच्च न्यायिक सेवा और अन्य विधिक अधिकारियों के स्थानान्तरण किये हैं.
जो तबादले किए गए हैं उनमें कहकशा खान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है. इसके अलावा कई जिलों में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं. स्कंद कुमार त्यागी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार का तबादला ऊधमसिंह नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर हुआ है.
प्रशांत जोशी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार बने: फूड सेफ्टी अपील ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के प्रशांत जोशी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार बनाया गया है. प्रेम सिंह खिमाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून बनाया गया है. कहकशा खान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है.