पौड़ी: जिले में बिना सत्यापन के रह रहे 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि जिले में अभी तक पुलिस ने 2700 किराएदार, 3470 मजदूर व 472 रेडी ठेली वालों का सत्यापन किया है। बताया कि यह अभियान 21 अप्रैल से चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने सभी मकान मालिकों से अपने किराएदारों का सत्यापन करवाने, संदिग्ध व्यक्ति की नजदीकी थाने में सूचना देने की अपील की है। एसएसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।