Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Oct 2022 4:00 am IST

नेशनल

महाराष्ट्र : बाल ठाकरे के नाम पर शिंदे बनाएंगे 700 आपला दवाखाना, नहीं छोड़ेंगे बाला साहेब का हाथ


महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे का भले ही उद्धव ठाकरे से नाता टूट गया हो, लेकिन उनके पिता बाल ठाकरे के नाम को नहीं छोड़ना चाहते हैं। 

जाहिर है शिंदे जानते हैं कि, बाल ठाकरे के नाम के बिना महाराष्ट्र की राजनीति का सफर मुश्किल है। इसी को ध्यान में रखते हुए एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर राज्य में 700 आपला दवाखाना यानि स्वास्थ्य क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और स्वास्थ्य बजट को दोगुना किया जाएगा। आपला दवाखाना पहल के पीछे का उद्देश्य लोगों को उनके घरों के करीब चिकित्सा सुविधाएं देना है। बयान में कहा गया है कि राज्य में करीब 700 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे और अकेले मुंबई में 227 ऐसी सुविधाएं होंगी, जिनमें से 50 को दो अक्टूबर को शुरू किया गया था।  

गौरतलब है कि, आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के आलोक में विकास महत्व रखता है। यह घोषणा शिवसेना के दो प्रतिद्वंद्वी धड़ों द्वारा अपनी वार्षिक दशहरा रैलियों के आयोजन से एक दिन पहले भी की गई है। शिंदे ने कहा कि जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों को पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मिले। 

इसके अलावा, राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों, उप-अस्पतालों और ग्रामीण अस्पतालों को वर्गीकृत किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में कैथीटेराइजेशन प्रयोगशालाएं भी खोलेगी।