Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 11:24 am IST


पीएम मोदी देहरादून दौरा : दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेगा गेम चेंजर


पीएम मोदी इस शनिवार यानी आज देहरादून से 18 हजार करोड़ की योजनाओं में से 2,573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसी दिन 15,728 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे.जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे उनमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है. इसका निर्माण करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसके बनने से दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा करने वालों को सफर में सहूलियत होगी. कहा जा रहा है कि इस हाइवे के बनने से 6 घंटे का सफर महज ढाई घंटे में तय हो जाएगा. हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए 7 प्रमुख इंटरचेंज होंगे.