Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 8:00 am IST


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे देहरादून


आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विभिन्न तबकों को साधने में जुट गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पार्टी की रणनीति और अभियान को धार देने देहरादून पहुंचे हैं। यहां पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सिसोदिया ने देवभूमि बिजनेस डायलॉग के जरिये व्यापारियों की थाह ली।

मंगलवार को आयोजित बिजनेस डायलॉग में आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य के प्रमुख व्यापारियों को बुलाया और उनकी समस्याओं को हर स्तर पर उठाने का भरोसा दिया। आप ने बिजली, पानी और रोजगार आदि मुद्दों के साथ-साथ व्यापारियों की व्यवहारिक दिक्कतों को भी अपने एजेंडे में शामिल किया है। देवभूमि बिजनेस डायलॉग में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के प्रमुख कारोबारियों को आमंत्रित किया है। जिनके साथ सिसोदिया का संवाद जारी है।