पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. पिथौरागढ़ में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां मूनाकोट ब्लॉक के सोन पट्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौड़ के कैनखोला गांव में अतिवृष्टि हो गई. जिससे नदी नाले उफान पर आ गए और लोग दहशत में आ गए. फिलहाल, किसी तरह के जान का नुकसान नहीं पहुंचा है.पिथौरागढ़ जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी दौरान यहां रविवार शाम बादल फटने की घटना हुई है. बादल फटने के बाद का सोन पट्टी क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक गदेरा उफान में बह रहा है. गधेरे में पत्थर और मिट्टी पानी के तेज बहाव में बहते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बादल फटने से खेत खलिहान पैदल आवाजाही मार्गों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, किसी तरह से बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.