अल्मोड़ा-विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन अल्मोड़ा ने मोर्चा खोल दिया है। लगातार बांह पर काली पट्टी बांध सांकेतिक प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों ने बृहस्पतिवार से कार्य बहिष्कार कर होम आइसोलेशन में जाने का ऐलान किया है। बुधवार को कार्मिकों ने उच्च स्तरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की हुंकार भरी है।