अल्मोड़ा-नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में सेप्टिक आर्थराइटिस के सफल ऑपरेशन से 15 वर्षीय किशोर को नया जीवन मिल गया। घुटने के जोड़ में पस भर जाने के कारण मरीज का पैर सूजकर जाम हो गया था व पस टपकने लगा था। चिकित्सालय के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश गुलवानी ने ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। मरीज का पैर अब अच्छी तरह काम करने लगा है।