टिहरी-कोरोना महामारी में ऑक्सीजन प्लांट, सिलिंडर रिफिलिंग और ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कमी से जूझ रहे टिहरी जिले के लिए राहत भरी खबर है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जिला अस्पताल बौराड़ी में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। वहीं कीर्तिनगर ब्लाक के मलेथा में बने ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने की कवायद भी जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सचिव उद्योग को प्लांट शुरू करने के लिए अनुरोध पत्र भेजा है।