बहादुरगढ़ में जीवन बीमा की किस्त देने के नाम पर लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मनी ट्रांसफर दुकानदार को एक शातिर ठग ने जीवन बीमा किश्त की रकम भेजने के नाम पर क्यूआर कोड भेजा और उसके खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए।
ठगी करने वाले ने ये रकम दुकानदार के एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग खातों से उड़ाई। ठग ने ये पैसे पांच बार में चुराए। फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने एलआईसी की किश्त के रुपये भेजने वाले और उसके साथी ठग के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में छोटूराम पार्क निवासी कृष्ण ने बताया कि उसने घर पर रिचार्ज और मनी ट्रांसफर की दुकान कर रखी है। दरअसल बीती 26 जून को उसके पास बिहार के सिवान के गांव मोराखास निवासी रंजीत प्रसाद आया। और बोला कि मेरी बेटी की एलआइसी किश्त 15 हजार रुपये की किस्त जमा करानी है। पीड़ित ने बताया कि, रंजीत प्रसाद ने उसकी बात करवाई। फोन करने वाले ने पेटीएम नंबर मांगा और व्हाट्सएप नंबर पर क्यूआर कोड भेज दिया। और मैंने दो रुपये उसके अकाउंट में भेज दिए। फिर उसने 100 रुपये वाला क्यूआर कोड भेजा। 100 रुपये भेजने पर बोला कि एक मिनट में दो लेनदेन करनी होंगी। उसी पेटीएम से करनी होंगी।
इसके बाद उसने एक-एक कर पांच ट्रांजेक्शन कराए। और 15 हजार, 10 हजार और 25-25 हजार की 3 ट्रांजेक्शन 2 अलग-अलग खातों से करवाकर एक लाख रुपये की चपत लगा दी।