Read in App


• Fri, 17 Nov 2023 4:03 pm IST


चंपावत में बनेगी 196 कैदियों की क्षमता वाली जिला जेल


चंपावत। चंपावत के जिला जेल भवन की राह प्रशस्त हो गई है। इस जेल भवन को फुंगर में बनाया जाएगा। इसके लिए ब्रिडकुल (ब्रिज, रोप-वे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) ने जेल विभाग को 63.82 करोड़ रुपये की डीपीआर भेजी है।सितंबर 1997 में बने चंपावत जिले में अभी तक जिला जेल नहीं है। कैदियों को लोहाघाट के पुराने कामचलाऊ बंदीगृह में रखा जाता है लेकिन जमीन के चयन के साथ ही अब इस स्थिति में जल्द ही बदलाव होगा। चंपावत से आठ किलोमीटर दूर फुंगर ग्राम पंचायत में 103 नाली और छह मुट्ठी जमीन पर जेल भवन का निर्माण कराया जाएगा। प्रशासनिक और तकनीकी मंजूरी के बाद कार्यदायी एजेंसी ने विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रदेश की जेल मुख्यालय की महानिरीक्षक को भेजी है।