भीमताल। एसओएस जेएन कौल शिक्षण संस्थान भीमताल में बुधवार को हरियाली पखवाड़ा के तहत समारोह मनाया गया। संस्थान के बीएड प्रशिक्षुओं ने परिसर में विभिन्न प्रजाति के फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया। विद्यार्थियों ने रोपित पौधों के संरक्षण व देखभाल का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ. रंजना रुहेला ने कहा कि हरियाली पर्व देवभूमि में प्रकृति प्रेम व प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्रकट कराता है। पर्यावरण में पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। यहां बीना चौधरी, सोनल शुक्ला, गणेश आर्य, दीपक कुमार, होशियार सिंह, भावना लोहनी, गुंजन बिष्ट, हिमानी आर्य, प्रीति भट्ट, राधिका बिष्ट, सपना अधिकारी, मनोज कुमार, नीरज कुमार, शालिनी, नेत्र प्रसाद आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।