रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बड़ी घटना हो गयी. यहां रुद्र चंडी महायज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला में अचानक से आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम में रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. 9 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन का शुक्रवार को पांचवां दिन था. बताया जा रहा है कि देर शाम पूजन के बाद सब लोग वापस चले गए थे, लेकिन एक दो ब्राह्मण यज्ञशाला में विश्राम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक यज्ञशाला में आग लग गई.
आग लगते देख स्टेडियम में मौजूद लोग भागे और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और मोटर फायर इंजन से हौज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर रुद्र चंडी महायज्ञ के लिए बनी घास फूस की झोपड़ियों में लगी भयंकर आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया. आग में घास फूस की झोपड़ियां और यज्ञ का सामान जलकर राख हो गया.मौके पर मौजूद लोगों ने बताया गया कि कहीं से पटाखा जलता हुआ झोपड़ियों पर गिरा है, जिस कारण झोपड़ियों ने आग पकड़ ली. हालांकि टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.