रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किमाणा में आयोजित एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि डॉ कैलाश पुष्पवान निदेशक हिमालय ग्रामीण विकास संस्थान ऊखीमठ, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान किमाणा संदीप पुष्पवान तथा अति विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त अध्यापक भगवती प्रसाद भट्ट एवं भूतपूर्व सैनिक अनुसूया प्रसाद त्रिवेदी मौजूद रहे। भगवती प्रसाद भट्ट ने विद्यार्थियों को स्व अनुशासन के साथ अपने निर्धारित सपने को प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने बताया विद्यार्थी को अपने परिवेश एवं संगति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अच्छी संगति से विद्यार्थी का जीवन सफल होता है। पूर्व सैनिक अनुसूया प्रसाद त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने हर किसी को देश हित में अपना सर्वोच्च त्याग करने पर जोर दिया।