Read in App


• Thu, 11 Apr 2024 10:49 am IST


हिमखंड टूटने से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर फैली कई टन बर्फ , तीन से चार दिन बंद रहेगा रास्ता


रुद्रप्रयाग : गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा में हिमखंड टूटने से 100 मीटर क्षेत्र में फैली कई टन बर्फ को साफ करने में लोनिवि के 50 मजदूर जुटे हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण बर्फ सफाई के कार्य में दिक्कत आ रही है। अधिकारियों के अनुसार, अगले तीन से चार दिन में रास्ता खुलने की उम्मीद है।बुधवार को लोक निर्माण विभाग के मजदूरों की 50 सदस्यीय टीम भैरव गदेरा पहुंची और बर्फ सफाई में जुट गई। अपराह्न तक यहां लगभग 15 मीटर तक रास्ता साफ कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र में निरंतर बर्फ खिसक रही है, जिससे काम में दिक्कत हो रही है।लोनिवि के ईई विनय झिक्वांण ने बताया कि पैदल मार्ग पर छह स्थानों पर हिमखंड काटकर रास्ता बनाया गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को भैरव गदेरे में पूर्वाह्न बाद हिमखंड का बड़ा हिस्सा टूट गया था।