Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 5:33 pm IST


छात्रों ने नवोदय विद्यालय में रोपे विभिन्न प्रजाति के पौधे


उत्तरकाशी  :हरेला पखवाड़े पर टौंस वन प्रभाग पुरोला के सौजन्य से जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में छात्र छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय परिसर में फलदार, छायादार व चारापाती आदि प्रजाति के पौधे रोपे। साथ ही रोपे गये पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।इस मौके पर आयोजित वन गोष्ठी में उप वन संरक्षक सुबोध काला व प्राचार्य पीएस रावत ने छात्रों से त्योहार, मेलों, शादी, जन्म दिन एंव पार्टियों के मौके पर गांव-घरों के आस पास खाली पड़ी जमीन व खलियान, आंगन में यादगार स्वरूप एक-एक पौधा रोपने व सुरक्षा का संकल्प लिया। प्राचार्य पीएस रावत ने हरेला पखवाड़े पर बांझ, फलदार, चारापाती के पौध उपलब्ध कराने व वृक्षारोपण में सहयोग को लेकर डीएफओ टौंस वन प्रभाग, कर्मचारियों व अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उप वन संरक्षक सुबोध काला, प्राचार्य पीएस रावत, उप प्राचार्य हेमलता बिष्ट सहित रेंज अधिकारी अमिता थपलियाल,बलदेव रावत,ओमप्रकाश,मदन मोहन पाठक,सुरेश चौहान थे। अध्यापक व वन कर्मी मौजूद थे।