रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ ब्लॉक के राइंका भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम पर रखने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की है। नाराज ग्रामीणों ने सरकार से विद्यालय का नाम यथावत राइंका भीरी ही रखे जाने की मांग की है। कहा कि यदि विद्यालय का नामकरण होता है, तो ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और केदारनाथ विधायक को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को को दिए ज्ञापन में भीरी के प्रधान हरिकृष्ण गोस्वामी, पीटीए अध्यक्ष दिगम्बर भंडारी, संरपंच गौरीदत्त मिश्रा के साथ ग्रामीणों ने कहा कि बीते बैसाखी पर्व पर बधाणीताल पर्यटन मेले में सीएम द्वारा राइंका भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम पर रखने की घोषणा की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि शहीद का पैतृक गांव टेमरिया है। टेमरिया गांव में शहीद स्मृति बनाए जाए। वहीं ग्राम पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने विद्यालय के नाम परिवर्तन होने पर आपत्ति जताई है।