Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 12:59 pm IST


पिगमेंटेशन और दाग धब्बे से हैं परेशान तो लगा लें इस दाल का फेसपैक, निखर जायेगा चेहरा


गर्मियों के सीजन में कई बार स्किन का हाल बेहाल हो जाता है।  चहरे पर टैनिंग, झुर्रियां, दाग धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के ऐसे घरेलु नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन चमक जायेगी। जी हां  हम मसूर दाल से पिगमेंटेशन हटाने के उपाय बताएंगे। मसूर दाल खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही बेहद पौष्टिक होती है। साथ ही इसमें त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी ये लाभदायक होती है।
 इस दाल में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट के गुर पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। गर्मियों में ज्यादा धूप में रहने की वजह से कई बार चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है। बता दें कि पिगमेंटेशन की समस्या मेलेनिन के बढ़ने की वजह से होती है। ऐसे में मसूर दाल में मेलानिन को कंट्रोल करने का काम करती है और चेहरे के दाग धब्बे दूर को दूर करने में मददगार होती है। मसूर की दाल के इस्तेमाल से चेहरे का रंग भी निखरता है। आइये जानते हैं पिगमेंटेशन दूर करने के लिए मसूर दाल का इस्तेमाल कैसे  करना चाहिए।

शहद और मसूर दाल का पैक

इसका पैक बनाने के लिए करीब 4 बड़े चम्मच मसूर दाल ले लीजिए और इसे रात भर के लिए पानी में  भिगो दें। अगली सुबह इसे पीसकर पतला पेस्ट तैयार कर लें। अब इसपेस्ट में करीब 1 चम्मच शहद डाले और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर  20 से 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें, जब पैक हल्का सूख जाए तो इसे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाना चाहिए। 

दही नींबू और मसूर दाल का फेस पैक

सबसे पहले आप मसूर की दाल को पीस लीजिए। अब  इसमें एक चम्मच दही, नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी  डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट  के लिए छोड़ दें, जब ये हल्का सूख जाये तो इसे पानी से धोकर साफ कर लें। बता दें कि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और पिगमेंटेशन को दूर करने में सहायक होता है। इस पैक से त्वचा के दाग धब्बे भी दूर होते हैं।