Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 6:32 pm IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका जिला प्रशासन और बैंकों का पुतला


पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और बैंकों का पुतला फूंका। उन्होंने बैंकों पर मनमानी बरतने के आरोप लगाए।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर और सांसद प्रतिनिधि संतोष गोस्वामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और बैंकों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एमएसएमई और पीएमईजीपी जैसी योजनाओं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के नाम पर प्रवासी और स्थानीय युवाओं को लोन देने की बात कही गई और बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर अपनी पीठ थपथपाई लेकिन वास्तविक रूप से इन लोन देने की योजनाओं के नाम पर युवाओं का मजाक बनाया जा रहा है और उनको ठगा जा रहा है।

लोन देने के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसमें जिलाधिकारी, उद्योग विभाग अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। जो युवाओं के साक्षात्कार ले रहे हैं, पर लोन देने के नाम पर बैंक अपनी मनमानी चला रहे हैं। जिससे युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पिथौरागढ़ में अभी भी 500 से अधिक युवा बैंक की मनमानी की वजह से इस लोन के नाम पर प्रताड़ित किए गए हैं जो दर- दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।