Read in App


• Thu, 28 Jan 2021 1:44 pm IST


आप भी बन सकते हैं वेटेरनरी फार्मासिस्ट



डिप्लोमा के लिए छात्र वेटनरी लाइफ स्टॉक डिप्लोमा और वेटनरी फार्मेसी की परीक्षा को दे सकते हैं। वेटनरी फार्मेसी में डिप्लोमा कर के छात्र वेटनरी फार्मासिस्ट बन सकते हैं। डिप्लोमा के तहत छात्र को पैरा वेट माना जाता है। पैरा वेट, वेटनरी की तरह ही काम कर सकते हैं, लेकिन उन्हें जानवरों के सर्जरी की अनुमति नही मिलती है। साथ ही डिप्लोमा के छात्र वेटनरी डाक्टरों के साथ असिस्टेन्ट का काम कर सकते हैं। पैरा वेट के तौर पर 20-25 हजार तक कमाई की जा सकती है।

यह होनी चाहिए योग्यता

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए इण्टरमीडिएट में 50 प्रतिशत होना चाहिये, वहीं अन्य वर्ग के लिए इसे 40 प्रतिशत होना चाहिए। इस दौरान छात्रों का इण्टरमीडिएट में बायोलॉजी, केमेस्ट्री और भौतिक विज्ञान से होना आवश्यक है।

मुख्य संस्थान

- इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली यूपी

-नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल

- कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल सांइस, बिकानेर

- मद्रास वेटरनरी कॉलेज, चेन्नई

- खालसा कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, पंजाब

- इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूटस कोलकाता

- आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, आनंद, गुजरात