बागेश्वर-गरुड़ विकासखंड के पाटली गांव के लोगों ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर संयोजन और पानी वितरण में हो रही अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की। उनका कहना था कि योजना के तहत गांव से पलायन कर चुके लोगों के वीरान घरों की पाइप लाइन को भी योजना से जोड़ दिया गया है।