उत्तराखंड में अभी गर्मी ने सही से दस्तक भी नहीं दी, लेकिन प्रदेश में जल संकट गहराने लगा है. हल्द्वानी में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे ही पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद भी कम ही नजर आ रही है. ऐसे में पेयजल संस्थान ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि लोगों को कम से कम जल संकट का सामना करना पड़े.हल्द्वानी के रामपुर रोड के पास, पीपल पोखरा, दमुआढुंगा, फतेहपुर में आने वाले समय में पानी की किल्लत को देखते हुए पेयजल संस्थान अभी से आने वाले दिनों की कार्ययोजना में जुट गया है. पेयजल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना का कहना है कि फिलहाल पेयजल आपूर्ति सामान्य है, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती चली जाएगी और बारिश न के बराबर या कम होगी उस दशा में पेयजल संकट गहरा सकता है. क्योंकि विंटर रेनफॉल फेल हुआ और अब उम्मीद मार्च, अप्रैल और मई में होने वाली बारिश के ऊपर टिकी हुई है.