गढ़वाल मण्डल आयुक्त सुशील कुमार ने जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जनपद के समस्त अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल आफिसर के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन के तहत सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें। सभी व्यवस्थाएं अपने स्तर से तत्परता से करना सुनिश्चित कर लें, किसी भी तरह की लापरवाही न हो। बैठक में आयुक्त ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर माक ड्रिल कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करायें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोविड संक्रमण के दृष्टिगत काफी चुनौतीपूर्ण होगा, फिर भी सभी को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन एवं कोविड गाइड का अनुपालन करते एवं कराते हुए निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना होगा। कोविड के दृष्टिगत सभी एआरओ को भी सभी कार्यों के लिए तैयार रखे, साथ ही मेनपावर भी रिजर्व में रखना सुनिश्चित कर लें। सभी आरओ और समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा एवं सहायता को सभी व्यवस्थाओं को देख लें। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण का कार्मिक रेण्डामाइजेशन हो चुका है तथा 19 जनवरी से 24 जनवरी के बीच उनको प्रशिक्षण दिया जाना है। बैठक में नोडल अधिकारी परिवहन, एमसीएमसी, स्टेशनरी, सुरक्षा व्यवस्था आदि द्वारा की गयी तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर निर्वाचन सम्बन्धी जनपद में की गयी तैयारियों की जानकारी दी।