मसूरीः पहाड़ी पेडलर सोमेश पंवार निवासी पांडुकेश्वर बदरीनाथ द्वारा पिछले वर्षों की भांति साइकिल से बदरीनाथ धाम से यात्रा शुरू कर दी है. वह साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने जा रहे हैं. इसके तहत शनिवार को सोमेश पंवार मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचे. जहां मसूरी मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, रिटायर्ड एडमिरल पूर्व डायरेक्टर ब्रह्मास्त्र परियोजना ओम प्रकाश राणा, डायरेक्टर उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र प्रोफेसर महेंद्र प्रताप बिष्ट समेत कई जाने माने लोगों ने सोमेश पंवार का स्वागत किया. इस मौके पर हिमालय संदेश अमृत यात्रा विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.गोष्ठी में सभी मौजूद लोगों ने हिमालय संरक्षण को लेकर अपने विचार रखे. सोमेश पंवार ने कहा कि 2020 में उनके द्वारा बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक 4 हजार किमी की यात्रा 41 दिनों में पूरी की गई थी. साल 2021 में बदरीनाथ धाम से देश के चारों धामों, द्वारकापुरी, जगन्नाथ पुरी तथा रामेश्वरम तक की 8 हजार किलोमीटर की यात्रा की गई. यह यात्रा 101 दिनों में पूरी की गई थी. इस साल उनके द्वारा बदरीनाथ धाम से 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा प्रारंभ की गई है. यह यात्रा उनके लिए बेहद खास है और वे इसके लिए काफी उत्साहित हैं.