जिला सहकारी बैंक लि. उत्तरकाशी की 52वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। इस दौरान अध्यक्ष ने बैंक की आर्थिक स्थिति व क्रियाकलापों की जानकारी दी।
बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने की। विशेष अतिथि डॉ. स्वराज विद्वान राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, रमेश चौहान जिलाध्यक्ष भाजपा एवं जगत सिंह चौहान अध्यक्ष को-ऑपरेटिव एप्पल फेडरेशन, विजय संतरी निदेशक विपणन संघ एवं आवास विकास संघ, सुरेश चौहान पूर्व प्रमुख विकासखंड भटवाड़ी द्वारा बैंक ऋण वसूली एवं समय-समय पर मार्गदर्शन के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में उपमहाप्रबंधक राहुल गैरोला, विश्व विजय सिंह, कृष्ण सिंह, राजेश महर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, ज्ञानेंद्र सिंह परमार अनुभाग अधिकारी आईटी, अमित कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे।