Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Dec 2021 3:02 pm IST

मनोरंजन

अभिनेता अरुण बाली को सीरियल ‘कुमकुम’ से मिली थी पहचान


फिल्मों में शानदार ढंग से चरित्र भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अरुण बाली आज 79  साल के हो गए हैं। उनके इस खास दिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी अहम बातें - 

1. पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे अरुण बाली  ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में और टीवी शोज किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अरुण बाली कई टीवी शोज में नजर आ चुके थे.

2. अरुण बाली ने अपना टीवी डेब्यू साल 1989 में टीवी शो ‘दूसरा केवल’ किया था। साल 2000 में उन्होंने ‘कुमकुम’ सीरियल ऑफर हुआ. इस में उन्होंने हर्षवर्धन वाधवा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘आहट’, ‘शक्तिमान’, ;मायका’, ‘देख भाई देख’, और ‘जय गणेश’ जैसे टीवी शोज में उन्होंने अहम किरदार निभाए।

3.अरुण बाली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से किया था. इस फिल्म से अक्षय कुमार ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अरुण बाली इस फिल्म एक्टर पंकज धीर के पिता की भूमिका निभाई थी.

4. अरुण बाली ने अपने करियर में अबतक 50 से अधिक फिल्में और 30 से अधिक टीवी शोज किए हैं. साल 2019 में फिल्म ‘पानीपथ’ में अला सिंह की भूमिका निभाई थी.  इसके बाद उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया है. उनकी प्रमुख फिल्में - ‘खलनायक’, ‘आ गले लग जा’, ‘शिकारी’, ‘हे राम’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दंड नायक’, ‘आंखे’, ‘अरमान’, ‘3 इडिएट्स’, ‘पीके’, ‘रेडी’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’, ‘केदारनाथ’आदि हैं।

5. अरुण इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.अभिनेता सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है.