उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश भर में लोग ठंड से परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की संभावना है जिसे देखते हुए मौसम विभाग में इन दो जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून की बात करें यहां आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मसूरी में अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.