Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 3:30 pm IST


बेरोजगार संघ भर्ती घोटाले को लेकर मुखर, सीबीआई जांच की उठाई मांग


देहरादून: प्रदेश में भर्ती घोटाले को लेकर सियासत तेज है. उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने पूर्व में हुई भर्ती परीक्षाओं में धांधली की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की नियत साफ है और उत्तराखंड को वास्तव में 2025 तक भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो भर्ती परीक्षा धांधली की सीबीआई जांच की जाए.संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि नकल विरोधी कानून को लेकर केवल प्रचार किया जा रहा है, जबकि धरातल में स्थिति ठीक उलट है. दरअसल बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि लोक सेवा आयोग इन धांधलियों को छुपा और दबा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते घोटालों को लेकर नए-नए प्रकरण सामने आ रहे हैं. वहीं सरकार और आयोग इन मुद्दों को दबाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. उन्होंने इसके कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि एक और आयोग दावा कर रहा है कि राज्य में पटवारी भर्ती धांधली प्रकरण पहला मामला है जो की बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, जिसके साक्ष्य मौजूद हैं.