देवनगर में आयोजित शिवा शक्ति कप फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ट्रांजिट कैंप ने टाई ब्रेकर में दिनेशपुर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। दिनेशपुर के सौरभ को मैन ऑफ द सीरीज, ट्रांजिट कैंप के गौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विधायक सौरभ बहुगुणा ने विजेताओं को ट्रॉफी दी।
खेल शुरू होने के पहले ही मिनट में दिनेशपुर के सूरज ने गोल दाग दिया। पहले हाफ का खेल समाप्त होने से दो मिनट पहले ट्रांजिट कैंप के राज बिष्ट ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में ट्रांजिट कैंप के ईश्वर और 26वें मिनट में गौरव ने गोल दाग कर स्कोर 3-1 कर दिया। अगले 2 मिनट में दिनेशपुर के कप्तान अक्की और सौरभ ने लगातार दो गोल दाग कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। खेल समाप्ति तक स्कोर बराबर होने से पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया। इसमें ट्रांजिट कैंप के पांचों स्ट्राइकर राज बिष्ट, गौरव, गोलू, सौरभ और मोनू ने गोल दागा। दिनेशपुर के चार स्ट्राइकर सौरभ, योगेश, सनम और सूरज ही गोल करने में कामयाब रहे। कप्तान अक्की का शॉट गोलपोस्ट से बाहर चला गया।