उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में मियां बीवी का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर आरोपी पति ने हमला कर दिया। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को लाठियों से पीटा, जिससे दरोगा घायल हो गया है। हमलावरों ने दरोगा की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। एसआई ने सीएचसी में इलाज करा पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा है।