मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से खरीदी जानी वाली स्वैप मशीन के प्रस्ताव को निदेशक शहरी विकास ने निरस्त कर दिया है. इस प्रस्ताव को 24 मार्च को आयोजित पालिका बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पास किया था। आपको बता दें, नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा 24 मार्च को आयोजित पालिका बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया कि मसूरी क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एक स्वैप मशीन खरीदी जानी है. जिसका अनुमानित बजट डेढ़ करोड़ रुपए आएगा. जिसको पालिका सदन द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया. वहीं, पालिका के मनोनीत सदस्य मदन मोहन शर्मा ने इस प्रस्ताव का विरोध कर निदेशक शहरी विकास निदेशालय और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शिकायत की थी. मदन मोहन शर्मा के मुताबिक मसूरी के भौगोलिक परिवेश में स्वैप मशीन संचालित नहीं की जा सकती है. ऐसे में नगर पालिका द्वारा करीब डेढ़ करोड़ की लागत से स्वैप मशीन खरीदना फिजूल खर्ची होगा.