अल्मोड़ा : अप्रैल दूसरे पखवाड़े में अब अल्मोड़ा में गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मंगलवार को भी दिन भर धूप खिलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। अप्रैल पहले पखवाड़े में तापमान में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। शुरुआती दिनों में मौसम के तेवर तल्ख होने से लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे थे। वहीं अब दूसरे पखवाड़े में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। धूप खिलने से तापमान में भी हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में बढ़ोतरी से अब लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी दिन भर धूप खिली रही।