कोटद्वार: कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान स्थित दो इकाइयों में उत्तराखंड कर विभाग जीएसटी टीम का छापा पड़ा है। करीब नौ बजकर 45 मिनट पर विभाग की दो अलग-अलग टीमें आस्थान क्षेत्र में पहुंची और दो इकाइयों में छापेमारी शुरू की। जीएसटी टीम के छापों के बाद आस्थान क्षेत्र में अन्य इकाइयों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों टीम में देहरादून से ही कोटद्वार पहुंची हैं।