Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 11:08 am IST


चिकन की बदबू दूर करने के कुछ घरेलू उपाय,


घर में किचन ऐसी जगह है, जहां पर या जहां से सबसे अधिक स्मेल आने की संभावना रहती है, क्योंकि किचन में वेज से लेकर नॉववेज की रेसिपीज बनाई जाती हैं और ऐसे में बदबू आना आम बात है। नॉनवेज की बात करें तो सबसे अधिक चिकन की बदबू आती है। चिकन की बदबू सिर्फ किचन में ही नहीं बल्कि घर के लगभग सभी हिस्सों में फ़ैल जाती है, जिससे लगभग हर कोई परेशान होने लगता है। ऐसे में अगर आपके भी किचन से चिकन की बदबू जल्दी से नहीं जाती है, तो आपको भी इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से बदबू को दूर कर सकती हैं,

 तो आइए जानते हैं। किचन से चिकन की बदबू दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है -

लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल-

इसके उपयोग से लगभग तीन से चार मिनट के अंदर बदबू की परेशानी तुरंत गायब हो सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच लैवेंडर ऑयल को मिक्स करके स्प्रे बोतल में भरकर किचन से सभी हिस्सों में अच्छे से छिड़काव कर दें। इससे बदबू दूर हो सकती है। आप चाहें तो लैवेंडर ऑयल में कॉटन बॉल्स को अच्छे से भिगोकर किचन में रख भी सकती हैं।

गुलाब जल का इस्तेमाल-

 चिकन की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में चार से पांच चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स कर लीजिए। पानी में गुलाब जल मिक्स करने के बाद किचन के सभी हिस्सों की अच्छे से सफाई इस मिश्रण से कर लीजिए। इसके अलावा आप इस मिश्रण का छिड़काव भी कर सकती हैं। इससे बदबू आसानी से दूर हो सकती है।

 प्याज का इस्तेमाल-

चिकन की बदबू दूर करने के लिए प्याज भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। यह बदबू को चंद मिनटों में दूर कर सकता है। इसके लिए एक से दो प्याज को काटकर किचन में रख सकती हैं। इसके अलवा इसके रस का मिश्रण तैयार करके किचन में छिड़काव भी कर सकती हैं। हालांकि, प्याज के रस का छिड़काव करने के बाद किचन को एक बार अच्छे से पोंछना ना भूलें। इसके अलावा बदबू को दूर करने के लिए आप हर्बल स्प्रे का भी छिड़काव कर सकती हैं।