Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 2:13 pm IST

मनोरंजन

मलाइका का कपिल से सवाल- 'कब मिला बच्चा पैदा करने का वक्त?'


 कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), टेरेंस लुइस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) नजर आने वाले है।  इस दौरान तीनों ने कपिल के साथ खूब मस्ती की। मलाइका ने कपिल की टांग भी खींची। मलाइका कहती हैं. हमारा शो सीजनल जैसा है। हम शूट करते हैं और ब्रेक लेते हैं. आपका डेलि शो है. साल भर आप शूट करते हैं तो आपको बच्चे पैदा करने का समय कब मिला?कपिल भी अपना जवाब तैयार करके बैठे थे और कहते, ‘9.30 से 11 बजे तक शो चलता है। उसके बाद जब ये सीआईडी चलाते हैं, वही अपना टाइम है.’ कपिल की बात सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। गौरतलब है ये तिगड़ी शो में  इंडियाज बेस्ट डांसर (Indias Best Dancer) को प्रमोट करने पहुंची थी।