Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 12:12 pm IST


जिले में 251 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ


उधमसिंह नगर-जिले में बृहस्पतिवार को कुल चार हजार, 986 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसमें 3,293 युवा और 1693 लोग 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के लोग शामिल रहे। 1693 लोगों ने पहली डोज व 53 लोगों ने दूसरी दूसरी डोज लगवाई। जिले में युवाओं को 12 टीकाकरण केद्रों पर वैक्सीन लगवाई गई। जबकि 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के लोगों को सातों विकासखंडों में वैक्सीन लगी। टीकाकरण अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक ने कहा कि युवाओं के लिए स्टॉक खत्म होने के कारण उन्हें 45 प्लस के कोटे से वैक्सीन लगवाई गई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जिले के लिए 3600 वैक्सीन और मिलने की संभावना है।