हरिद्वार: एक बाबा के फिरौती के लिए दिल्ली के युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने शुक्रवार पूरी रात युवक की तलाश में कई आश्रमों और साधुओं के ठिकानों पर छानबीन की। शनिवार सुबह पुलिस को युवक एक आश्रम से सकुशल मिल गया। अपहरण और फिरौती की सूचना झूठी निकली। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह और उनकी टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। युवक को पुलिस ने रातभर आश्रमों और कई संभावित ठिकानों पर ढूंढा। शनिवार सुबह युवक हरिद्वार के साईं घाट स्थित एक बाबा के आश्रम में मिल गया। पुलिस ने बाबा से पूछताछ की।