प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर यात्रा से 48 घंटे पहले आतंकियों ने कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है। हालांकि मुस्तैद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया है। दो दिन में दस (स्थानीय एवं विदेशी) आतंकियों को खत्म किया गया है। राजनीतिक एवं सुरक्षा मामलों के जानकार कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) कहते हैं कि जम्मू में 'आतंकी' हमलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा रद्द नहीं होगी।जब घाटी में बहुत कुछ ठीक हो रहा है तो दुनिया के कई मुल्क परेशान हो उठे हैं। इन्हीं में पाकिस्तान भी है और महाशक्ति अमेरिका भी है। ये 'खोट' में दिख रहे हैं, तभी तो पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज 'शरीफ' ने 'कश्मीर' का मुद्दा उठाने में देर नहीं की। दूसरी तरफ अमेरिकी कांग्रेस की महिला सदस्य इल्हान उमर, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पहुंच जाती हैं। जेकेपी के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक़, आतंकी हमलों के चलते जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।