Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Aug 2021 5:47 pm IST


सऊदी अरब के आर्यन ने सीएम कोविड फंड में दिया लाखों का दान


कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश की आर्थिकी को भी गहरी चोट पहुंची है। ऐसे में कई लोग प्रदेश को इस आर्थिक संकट से उबारने के लिए लाखों रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान कर चुके हैं। अब सऊदी अरब में अपने परिवार के साथ रहने वाले देहरादून के 16 वर्षीय बेटे आर्यन सिंघल ने भी सीएम कोविड रिलीफ फंड में 5 लाख रुपये दान किए हैं। सऊदी अरब में रहने वाले 16 वर्षीय आर्यन सिंघल ने अलग-अलग देशों के स्कूली छात्रों को कंप्यूटर फंडामेंटल्स, कोडिंग, गेम डेवलपमेंट और वेब डेवलपमेंट की ऑनलाइन क्लासेज देकर 5 लाख रुपये जुटाए थे। इन रुपयों को उसने सीएम कोविड रिलीफ फंड में दान कर दिया।